गिरिडीह
▪️डीसी व एसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागत
झारखंड के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस महाराष्ट्र रवाना होने से पूर्व मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ में पूजा अर्चना करने के लिए देवघर जाने के क्रम में कुछ पल के लिए गिरिडीह पहुँचे। सर्किट हाउस में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेणु ने उनका स्वागत किया। वहीं जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दी। सर्किट हाउस में कुछ पल रूकने के बाद राज्यपाल श्री बैस देवघर के लिए प्रस्थान कर गए। राज्यपाल के साथ उनकी पत्नी और राजभवन के सारे अधिकारी और कर्मी भी शामिल थे।
इस दौरान सर्किट हाउस में एसडीओ विशाल दीप खालको, एएसपी हरीश बिन जमा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, एनडीसी डॉ सुदेश कुमार, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसएसपी संजय राणा, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम भी इस दौरान पूर्व राज्यपाल के गिरिडीह आगमन को लेकर सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी सक्रिय दिखे।