मांडर, रांची
रिपीट : डॉ. संजय प्रसाद
मानव सेवा से बड़ा कोई कर्म या धर्म नहीं होता।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर सभी अधिकारियों को आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों को गोद लेना है और उन लोगों के ईलाज व पौष्टिक भोजन का प्रमुखता से इंतजाम करने का उत्तरदायित्व अपने पर लेना है।इसी क्रम में प्रधानमंत्री के इस निर्देश का पालन करते हुए मांडर रेफरल अस्पताल के चकित्सा प्रभारी डॉ. किशोर कुल्लू ने टांगरबसली के नितांत गरीब टीवी रोग से ग्रसित सुकरा उरांव को गोद लेते हुए उसके ईलाज एवं पौष्टिक आहार का बीड़ा उठाते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने प्रखंड के विभिन्न विभागों के सभी अधिकारियों से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश का पालन करते हुए जन सेवा जनार्दन सेवा की मिशाल कायम करने की अपील की।उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी इस कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की पेशकश रखी है। मौके पर डॉ. संध्या सिन्हा,प्रोग्राम मैनेजर उपेन्द्र प्रसाद,एसटीएस रुपेश कुमार चौधरी, सरस्वती देवी, तहारत अंसारी, रौशन आरासहित अन्य रेफरल अस्पताल परिवार मौजूद थे।