गिरिडीह
जिले के गावां प्रखंड में एसीबी की टीम ने कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने गावां अंचल कार्यालय में नियुक्त राजस्व कर्मचारी आलोक शंकर त्रिगुणायत को 20 हजार घुस लेते दबोचा है।
बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई शिकायतकर्ता राजू प्रसाद यादव के शिकायत पर की है। राजू प्रसाद यादव ने बताया कि अंचल के राजस्व कर्मचारी द्वारा उनसे 50 हजार घुस मांगा गया था। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी से किया और आज 20 हजार रुपए कर्मचारी को देकर एसीबी से पकड़वा दिए।
बताया गया कि यह कर्मचारी गावां अंचल कर हल्का नम्बर 8 & 9 के प्रभार में थे और सांख निवासी राजू प्रसाद यादव के म्यूटेशन के लिए 50 हजार रूपये की मांग की थी। इसकी पहली किस्त के रूप में आज 20 हजार लेते हुए कर्मचारी ACB की गिरफ्त में आया है।
बता दें धनबाद एसीबी की टीम गावां बाजार स्थित बेलु राम के घर पहुंची थी, जहां राजस्व कर्मचारी आलोक रंजन अपने आवास पर 20 हजार घूस ले रहे थे। एसीबी की कार्रवाई के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय में ह्ड़कंप मच गया है।