बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : कृष्णा वर्मा
बिरनी प्रखंड के केंदुआ पंचायत अंतर्गत गांडो के वार्ड सदस्य गुल्ली महतो ने अपने पंचायत के रोजगार सेवक दीन दयाल वर्मा पर पंचायत में चल रहे मनरेगा योजनाओं में पैसे लेने का आरोप लगाते हुए मनरेगा आयुक्त, रांची को लिखित आवेदन दिया है।
दिए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि उनके पंचायत में चल रहे योजनाओं में रोजगार सेवक द्वारा पंचायत के लोगों से पैसों की मांग की जाती है। और लाभुकों द्वारा यदि रोजगार सेवक को पैसे नही दिए जाते हैं तो उनके कार्यों को रोक दिया जाता है और उन्हें परेशान किया जाता है। वहीं रोजगार सेवक नियमित रूप से पंचायत भवन भी नहीं आते है।
साथ ही उन्होंने लिखा है कि ग्राम गांडों में आम बागवानी ममता देवी को दिया गया है जिसका कोड नंबर 17/83 है। इस योजना में लगभग 2 वर्ष हो चुका है। लेकिन इसमें अभी तक केवल मजदूरी के रूप बीस हजार रुपए ही भुगतान किया गया है। और बाकी पैसों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरे योजना जो पशु शेड की है जिसे सुभाष प्रसाद वर्मा को दिया गया है। इसमें भी केवल मजदूरी का भुगतान किया गया है। इसके साथ ही पूरे पंचायत में और भी कई योजनाएं ऐसी होने की बात लिखी गई है।