रिंकी देवी हत्याकांड के खिलाफ ग्रामीणों ने किया गांवा सतगावां मुख्य मार्ग जाम, वार्ता करने पहुंचे अधिकारी


गावां, गिरिडीह 

पटना डोरंडा मुख्य मार्ग स्थित घंगरीकूरा के समीप पुलिया के नीचे मंगलवार को मिले विवाहिता रिंकी देवी के शव से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने दूसरे दिन बुधवार को गांवा सतगावां मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान सड़क जाम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मृतिका के शव का क्रियाकर्म करने के बजाय आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतका ने मायके चिहुटिया में ही शव को मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया। 
इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया की रिंकी देवी की हत्या साजिश के तहत किया गया है। पूरा मामला भी स्पष्ट है। लेकिन आरोपियों को पुलिस पकड़ नही रही। इधर ग्रामीणों द्वारा किए गए सड़क जाम के कारण दोनो और वाहनों का लंबा कतार लग गया। जानकारी मिलने के बाद बीडीओ महेंद्र रविदास, तीसरी इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद और गावां पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों से वार्ता किया। और भरोसा दिलाया कि जल्दी ही दोषियों को पहचान कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। फिलहाल वो लोग सड़क जाम हटा दे। किंतु खबर लिखे जाने तक वरीय अधिकारियों को बुलाने, दोषियों पर कार्यवाही करने एवम उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम रखा गया है।