पूर्णाहुति और भंडारे के साथ संपन्न हुआ 9 दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह परायण यज्ञ



देवरी, गिरिडीह 
रिपोर्ट : रंजीत कुमार

देवरी प्रखंड के फतेहपुर मोड़ स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार को पूर्णाहुति, महाआरती और भंडारे के साथ 9 दिवसीय श्रीरामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ संपन्न हुआ। 
बता दें पिछले 9 दिनों से लगातार मंत्रोच्चारण,भजन कीर्तन और कथा प्रवचन से क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा जिसका समापन बुधवार को हो गया। इस मौके पर सैकड़ों कुंवारी कन्याओं को खिरभोजन कराया गया। वहीं जीप सदस्य विनय कुमार शर्मा, रामनिरंजन शर्मा, मुखिया लाला अशोक कुमार, पूर्व मुखिया राजकिशोर राय, अनिल राय, मंगलदेव राय, शोभन हाजरा, रामदेव हाजरा, दिगंबर सिंह, सुनील सिंह, कपीलदेव राय, बासुदेव पंडित, पंकज वर्णवाल समेत सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।