बच्चों ने माता पिता का पूजन कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प


गावां, गिरिडीह 

मंगलवार की सुबह गावां के होली फैथ पब्लिक स्कूल एवम संत टैगोर पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा मातृ पितृ दिवस मनाया गया है। इस दौरान बच्चों ने अपने माता पिता की पूजन किए एवम उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिए।
बता दें गावां कालीमंडा प्रांगण में मंगलवार को होली फेथ पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों व उनके माता पिता ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अपने माता पिता की आरती उतारी और फूल माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। पूजन के दौरान उपस्थित माता पिता ने भी इस दौरान अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कीए।
बताते चलें कि इस अवसर पर गावां के माल्डा स्थित संत टैगोर पब्लिक स्कूल भी अछूता नहीं रहा। विद्यालय में संदीप गुप्ता के निर्देश पर दर्जनों बच्चों ने भी अपने माता पिता का पूजन करते हुए मातृ पितृ दिवस मनाया। इस दौरान सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के परिवार को धन्यवाद भी किया।
मौके पर उपस्थित अरुण चौधरी एवम संदीप गुप्ता ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी पश्चिमी सभ्यता की ओर खींची चली जा रही है। ऐसे में यह जरूरी है कि अपने बच्चों को बालपन से ही अपनी संस्कृति से जोड़ कर रखा जाय। कहा कि बच्चे जब अपनी संस्कृति से जुड़े रहेंगे तभी उनमें स्वाभिमान, देशभक्ति और अपनत्व की भावना जागृत होगी। वर्तमान समय में अधिकांश बच्चे अपने माता पिता का साथ छोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में बचपन में बच्चों को दिए संस्कार भविष्य में अभिभावकों से अलग नहीं होने देगा।