Tisri: "खबर का असर" : मनरेगा में रात में जेसीबी से हुई थी खुदाई, मुखिया एवं पंचायत सेवक ने दर्ज करवाया प्राथमिकी


गिरिडीह 

जिले के तिसरी प्रखंड के गडकुरा पंचायत स्थित भुराई गांव में मनरेगा योजना में गड़बड़ी सामने आने के बाद कार्रवाई हुई है। उक्त पंचायत के मुखिया के द्वारा योजना के लाभुक एवं जेसीबी मशीन के मालिक के विरुद्ध तिसरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

आपको बता दें 8 मई की रात शिव मंदिर से लगभग 250 मीटर दूर स्थित खेत में जेसीबी मशीन से डोभा की खुदाई हो रही थी। सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया इब्राहिम मियां और मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें देखते ही ठेकेदार जेसीबी लेकर भाग गया था। वहीं अगली सुबह मीडियाकर्मी जब स्थल पर पहुंचे तो पाया कि डोभा अधूरा है। वहां कोई योजना बोर्ड भी नहीं लगा था।

ज्ञात कि उक्त मामले को लेकर न्यूज वन झारखण्ड में खबर प्रकाशित किया गया था। इसके बाद विभाग ने जांच शुरू की थी। जांच के दौरान सामने आया कि डोभा पुरानी योजना के तहत बन रहा है। नई योजना की स्वीकृति नहीं मिली है। 

जांच के बाद पंचायत सेवक नरेश रविदास और मुखिया इब्राहिम मियां ने लाभुक सलमा खातून, पति इसराइल मियां और जेसीबी मालिक के खिलाफ तिसरी थाना में आवेदन दिया। इस पर तिसरी थाना कांड संख्या 37/2025 दर्ज की गई है।

बता दें कि मनरेगा योजना के तहत संचालित योजनाओं में मजदूरों से काम करवाना है, लेकिन वर्तमान में मनरेगा योजनाओं में मनरेगा से काम न करवा कर मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही पैसों की बंदरबांट भी की जा रही है। अगर विभाग गंभीरता के साथ मनरेगा योजनाओं एवं मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड की जांच करें तो कई गड़बड़ियां सामने आ सकती हैं।