मांडर, रांची
रिपोर्ट : संजय प्रसाद
मांडर प्रखंड के कंजिया पंचायत के पुंनगी गांव स्थित मण्डा मैदान में ग्रामीणों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पुंनगी मंडा मैदान स्थित देवी मंडप का जीर्णोधार व पुनर्निर्माण किया जाएगा। समस्त ग्रामीणों का श्रमदान वह स्वेच्छा पूर्वक यथाशक्ति दान करके इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सुका उरांव, बाबू पाठक, शुभम पाठक गणेश उराव तपेश्वर गोप, विनय पाठक, शिबू लोहरा,मोहन उरांव, सुखदेव उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण माताएं बहने मौजूद थे।