Tisri: शहरों की तर्ज पर तिसरी में भी एक छत के नीचे मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स समान, हैवेल्स के शोरूम का हुआ उद्घाटन


तिसरी, गिरिडीह

जिले के तिसरी प्रखंड के ग़महरियाटांड़ स्थित संत मैरिज स्कूल के सामने शुक्रवार को हैवेल्स का भव्य शोरूम ललिता इंटरप्राइजेज का उद्घाटन किया गया। उक्त शोरूम का उद्घाटन झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल एवं दुकान का मालिक नंदन बरनवाल के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस दौरान हैवल्स कंपनी के झारखंड रूलर हेड अनन्त शुक्ला भी उपस्थित रहे। 


आपको बता दें यह शोरूम शहरों के तर्ज पर खोला गया है, जहां एक ही छत के नीचे लोगों को कंपनी के निर्धारित रेट में हैवेल्स कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक समान जैसे लाइट, तार, कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, टीवी सहित सैकड़ों समान मिलेंगे।


मौके पर उपस्थित झारखंड के रूलर हेड अनन्त शुक्ला ने बताया तिसरी में भी शहरों के तर्ज पर लोगों को एक ही छत के नीचे हैवल्स कंपनी का हर प्रकार के प्रोडक्ट मिलेगा, जिससे लोगों को गिरिडीह, देवघर आदि शहर जाने की झंझट खत्म होगी। यहां हैवेल्स का शोरूम खुल जाने से सर्विस के साथ अच्छे दामों पर इलेक्ट्रॉनिक समान मिल जाएंगे। 


वहीं झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा कि तिसरी प्रखंड में सुदूरवर्ती इलाको में हैवल्स कंपनी जिसमें अनेकों प्रकार का आइटम है, जो यहां के लोगों को उचित दामों पर उपलब्ध किया जाएगा, जिससे दूर दराज से आए सभी को लाभ मिल पाएगा।