Ranchi: माता एवं पिता के बाद स्कूली ज्ञान से जीवन पथ को सुलभ बनाने वाले गुरुओं की अहम भूमिका - अध्यक्ष छवि सिन्हा


मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद 

माण्डर स्थित भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीयूशन, कन्दरी, में बी०एड०, डी०एल०एड०, बी०एस सी० नर्सिग, जी०एन०एम०, एवं फॉर्मेसी के छात्र/छात्राओं के द्वारा शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष श्रीमती छवि सिन्हा, शैक्षणिक सचिव दीपाली पराशर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रख्यात शिक्षाविद् भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को उनकी जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गुरु वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सभी छात्र छात्राओं एवं सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ देते हुए संस्थान की अध्यक्षा छवि सिन्हा ने गुरु की महिमा को बताते हुए जन्म के बाद प्रथम गुरु माता को बताया।उन्होंने माता एवं पिता के बाद स्कूली ज्ञान से जीवन पथ को सुलभ बनाने वाले गुरुओं की अहम भूमिका को दर्शाते हुए उनकी सराहनीय प्रयास को हर छात्र के लिए अमृत तुल्य बताया। 

महाविद्यालय के शैक्षणिक सचिव दीपाली पराशर ने कहा कि अच्छा शिक्षक वह है जो जीवन पर्यन्त विद्यार्थी बना रहता है, इस प्रक्रिया में वह केवल किताबों से ही नही बल्कि जीवन के सभी अनुभवो से जो सीखता है वह अपने छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में अर्पित करता है। डीन उपेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान परिवेश में शिक्षक का दायित्व भूले भटके छात्र/छात्राओ को सही मार्ग पर जीवन जीने की कला सिखाना है। उन्हें मातृत्व एवं पितृवत प्यार की आवश्यकता है। 

उप प्राचार्य राकेश कुमार राय ने कहा कि गुरू और शिष्य की परम्परा सदियों से चलते आ रही है। शिक्षक को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। तभी एक शिक्षित समाज की कल्पना हो सकती है। वही डी.एल.एड. विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी जरूरी है, तभी एक सुसंस्कृत समाज के निर्माण की कल्पना कर सकते है। इस अवसर पर महाविद्यालय के बी०एड०/डी०एल०एड०/डी०फार्मा/जी०एन०एम० /बी०एससी० नर्सिंग की छात्र/छात्राएं भी सम्मिलित हुए तथा अनेको रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में बी०एड०, डी०एल०एड०, डी०फार्मा, जी०एन०एम०, बी०एससी० नर्सिंग की प्राचार्या श्रीमती निहारिका श्रीवास्तव, व्याख्याता श्रीमती मधु रंजन, कृपा शंकर सिन्हा, विवेक राज जयसवाल, नीलम कुमारी, गौरी बड़ाईक, रोहिणी अग्रवाल, अंजेला गाड़ी, राखी कुमारी,अब्दुल अंसारी, कार्यालय अध्यक्ष एस.एन. सहाय, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तुलसी दास, नवरंजन, सुनिल, अमन वर्मा, इरमा मिंज, चिंता उरांव, अंजुम रावाँ, चंदन झा, सलमान अंसारी, इमरोज अंसारी, महेन्द्र, सुरेन्द्र, नरेन्द्र सहित सभी सत्रों के छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।