Ranchi: ऑक्सब्रिज स्कूल में छात्रों ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को दिया सम्मान



मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद

मांडर के ऑक्सब्रिज स्कूल में बारिश के हल्के फुहारों के बीच शिक्षक दिवस उत्सव आनंदपूर्वक मनाया गया। निदेशक तौफ़ीक़ आलम के साथ प्राचार्या इवोन एक्का ने डॉ• सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर सांस्कृतिक एवं शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ किया।
       
स्वागत गान सह नृत्य द्वारा शिक्षकगण का सम्मानपूर्वक, गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया गया। शिक्षार्थियों द्वारा सामूहिक नृत्य, एकल नृत्य एवं लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। शिक्षकों के मनोरंजन के लिए कई खेलों का भी अयोजन किया गया। समारोह को सफ़ल बनाने में स्कूल के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्ण योगदान दिया तथा अनुशासित ढंग से आनंद उठाया। उत्सव का इतिश्री शिक्षकों को उपहार देकर तथा उनके शुभाशीष प्राप्त कर हुआ। शिक्षक दिवस उत्सव के अवसर पर शिक्षकगण के साथ स्कूल प्रबंधक सदस्य तथा सभी कर्मचारी मौजूद थे।