Gopalganj : जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलबनवा में पोषण जागरूकता मेले का हुआ आयोजन



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले मे शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलबनवा के प्रांगण मे बैगलेश डे के अवसर पर विभिन्न प्रकार के पोषण तत्वों के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए पोषण जागरूकता मेले का आयोजन किया गया . उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलबनवा के विभिन्न वर्ग के छात्र और छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियों के कई स्टॉल लगाकर कुपोषण से बचाव के लिए संतुलित आहार के महत्व को बताने का कार्य किया. 

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलबनवा के प्रधानाध्यापक विनय कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में इस पोषण जागरूकता मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियों में पाए जाने वाले विभिन्न पोषक तत्वों और शरीर को स्वस्थ रखने में उनके महत्व के बारे में भी जानकारी दी गयी. स्कूली बच्चों ने अपने स्टॉल के माध्यम से, एक स्वस्थ तन , स्वस्थ मन के साथ ही साथ गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए भी हमें संतुलित आहार की जानकारी प्रस्तुत किया. कुपोषित बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है.अच्छी से पढ़ाई के लिए भी हमें संतुलित पोषण युक्त आहार लेने की आवश्यकता बताई. 

बच्चों के द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण गोपालगंज के एम डी एम के पदाधिकारी सह कुचायकोट के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बृजेश कुमार और कुचायकोट के एमडीएम प्रभारी ने भी किया . स्टॉल के माध्यम से बच्चों ने दर्शकों को पोषण तत्वों के स्रोत ,खाद्य पदार्थ और उनके खाने से होने वाले लाभ के बारे में बताया .विद्यालय के सभी बच्चों ने पंक्तिवार पोषण तत्वों के स्टॉल का अवलोकन किया तथा खाद्य पदार्थों के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त की.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार, श्री राम यादव, किरण कुमारी, अनु राय, नसीमा खातून, पूनम त्रिपाठी, कमलेश प्रसाद तेज प्रताप सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं.