Bhagalpur: दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक भागलपुर में महाप्रबंधक ने किया एक समीक्षात्मक बैठक ‌


भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार

भागलपुर दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक नागेंद्र कुमार गुप्ता भागलपुर पहुंचे, जहां एक नीज होटल में शाखा प्रबंधक के साथ दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने एक समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में बैंक के सभी शाखा प्रबंधक मौजूद थे। 

इस दौरान बैंक के महाप्रबंधक नागेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना जमीनी स्तर पर कहां तक पहुंचा है, शहर के अलावा गांव के लोगों को सरकारी लाभ कहां तक पहुंच पाया है, इसी को लेकर बैंक के सभी शाखा प्रबंधकों के साथ समीक्षा किया गया। जबकि समीक्षा के दौरान बैंक के महाप्रबंधक द्वारा सभी शाखा प्रबंधकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है।