Gopalganj: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं वीआईपी पार्टी सुप्रीमो से दीपक कुमार सहनी ने की शिष्टाचार मुलाकात



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

आरक्षण संकल्प यात्रा सीवान जाने के क्रम मे गोपलगंज अतिथि कक्ष मे ठहरे माननीय पूर्व मंत्री वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी से मछुआरा वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक कुमार सहनी ने की शिष्टाचार मुलाकात कर मछुआरा वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा चलाए जा रहे कार्यकर्मों का जानकारी दी . जानकारी प्राप्त कर माननीय पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया ,जिसमे सबसे ज्यादा समाज को संगठित कर अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए कहा और कहा कि आधी रोटी खाएं लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित जरूर बनाएं . 

उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना ज्ञान अधूरा है. आप मजबूत हैं तभी आप दुसरे को मजबूत कर सकते हैं. समाज मे आपसी प्रेम और भाईचारा बना कर रहने की अपील की.मौके पर वीआईपी पार्टी के कई गणमान्य पदाधिकारी आलोक आशीष पटेल, अर्जुन सहनी, रमेश सहनी, मुकेश सहनी, बिनोद सहनी,बैधनाथ सहनी इत्यादि लोग मौजूद थे .