Gawan: बीस सूत्री अध्यक्ष के मांग के बाद गावां में अंचलाधिकारी की हुई नियुक्ति, लोगों ने जताया आभार



गावां, गिरिडीह

गावां अंचल कार्यालय में इन दिनों अंचलाधिकारी नहीं होने से लोगों को जमीन से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इसे लेकर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह द्वारा मांग किए जाने के बाद एवं पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी के अथक प्रयास के बाद आज गावां में अंचलाधिकारी की नियुक्ति किया गया है, जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है और उन्होंने पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी एवं बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह का आभार व्यक्त किया है।

इस संबध में जानकारी देते हुए बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि लोगों की काफी शिकायतें आ रही थी कि गावां में अंचलाधिकारी नहीं होने से दाखिल खारिज, जमीन राशिद, भू नापी सहित कई कार्य नहीं हो पा रहे थे। हालांकि प्रभार में कुछ के हो रहा था किंतु उसमे भी देरी हो रही थी। इसे लेकर उन्होंने गांव में अंचलाधिकारी का मांग किया था। 

साथ ही कहा कि गावां में अंचलाधिकारी की जल्द नियुक्ति हो इसके लिए धनवार के पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी भी लगातार प्रयासरत थे। आज उनका प्रयास सफल हुआ और गावां में अविनाश रंजन की नियुक्ति अंचलाधिकारी के रूप में हुई है। इससे लोगों में काफी हर्ष है। उन्होंने अंचलिधकारी की नियुक्ति के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं गिरिडीह उपायुक्त को धन्यवाद दिया है।