भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
बिहार प्रदेश के जहां अपर मुख्य सचिव केके पाठक शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार जिला दर जिला अपने से स्कूल जा जा कर जाँच करते दीखते है. यहाँ तक की सभी जिला के जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर के कार्यालय के किरानी तक से प्रत्येक दिन शिक्षा व्यवस्था के गुणवत्ता को सुधार करने के लिए जाँच करवाई जाती हैं. लेकिन उसके बाद भी स्कूल की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रही है.
इसी बाबत भागलपुर जिला के जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत के प्रोजेक्ट बालिका इंटर उच्च विद्यालय जगदीशपुर के शिक्षा व्यवस्था व अन्य कई मुद्दों पिने योग्य पानी, शौचालय की व्यवस्था में सुधार करने को लेकर के छात्राएं दुमका भागलपुर सड़क मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर बवाल काटा ओर हमारी मांगे पूरी करो की नारा लगाने लगे हैं. जिससे सैकड़ो गाड़ी जाम में फस गए.जिससे सड़क पर लम्बा जाम लग गया.
वही जाम के बाद स्थानीय पुलिस जगदीशपुर के द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर छात्राओं से बात किया गया. लेकिन छात्राएं अपनी मांगो को लेकरके हठ करती दिखी.जिला सर्व शिक्षा अभियान पदाधिकारी मोहम्मद जमाल मुस्तफा ने बताया की बच्चो की बेसिक मांगे हैं. जिनकी हमलोगो ने उनकी पूर्ति जल्द से जल्द निपटारा किया गया हैं.