मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद
मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने वरीय पुलिस पदाधिकारीयों के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप संचालको के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक किया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में थाना क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित हुए और उन्होंने थाना प्रभारी से विचार विमर्श कर पेट्रोल पंप पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सुरक्षात्मक कार्य व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया। सुरक्षित कैश काउंटर , सायरन, विश्वनीय कर्मचारी, हैवी कैमरा, कथित संदिग्ध ग्राहकों पर पैनी नजर, संदेह होते ही सायरन का प्रयोग एवं 100 नंबर डायल कर या स्थानीय प्रशासन को सूचित करने की बात कही गई।
मौके पर मांडर अंचल इंसपेक्टर अवधेश ठाकुर, तिग्गा फ्यूल सेंटर के संचालक सुदीप तिग्गा, साहु फ्यूल सेंटर के मनोहर साहु, पंकज फिलिंग स्टेशन के अशोक साह, विकास सिंह, मिथलेश कुमार, मुस्लिम अंसारी,परमेश्वर महतो मौजूद थे।