मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद
मांडर पुनगी मोड़ नेहा स्टील के समीप सुबह साढ़े सात बजे के करीब सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये।बसकी निवासी 29 वर्षीय सीता खाखा नर्सरी के छात्र 4 वर्षीय अपने पुत्र अरुण उरांव को स्कूटी में लेकर ऑक्स ब्रिज स्कूल छोड़ने आ रही थी।
इसी क्रम में उक्त स्थान पर अमेरिकन पब्लिक स्कूल की16 वर्षीय छात्रा जो कि चलियो बरवाटोली चोरेया की रहने वाली है। उसे स्कूटी से धक्का मार दिया। तीनो घायलों को मांडर रेफरल अस्पताल लाकर प्राथमिक ईलाज कराया गया।वार। प्राथमिक उपचार के बाद मेघा कच्छप और अरुण उरांव को बेहतर ईलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया।