मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद
मांडर प्रखण्ड सभागार में विभिन्न विभागों की बैठक मांडर विधायक की अगुवाई में रखी गई। जिसमें शिक्षा विभाग,कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना, कल्याण विभाग, जे एस एल पी एस, खाद्य आपूर्ति विभाग, मनरेगा के BPO, सभी पंचायत सेवक, सभी ने बारी बारी से सरकार द्वारा निर्देशित और अपने द्वारा किए जा रहे योजनाओं का ब्यौरा विस्तार से दिया। विधायक ने सभी विभाग के पदाधिकारियों से सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार अपने कार्य का निर्वहन करने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, उपप्रमुख अमानत अंसारी,बीडीओ सुलेमान मुंदरी, सीओ विजय हेमराज खलखो, रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. किशोर कुल्लू, बीएसओ रंजन गुप्ता, बीपीओ गौरव, गुलाम सरवर बीपीओ बीआरसी, बीपीआरओ सीताराम साहू, तसलीम अंसारी, अध्यक्ष मंगा उरांव, ,तबारक खान,सेरोफिना मिंज,सरीता तिग्गा,जमील मलिक, सहित सभी पंचायत के पंचायत मुखिया और प्रखंड कार्यालय के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।