गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
सिनेमा एवं संस्कृति समिति की महा बैठक पटना में आगामी 27 अगस्त को होगी . जिसमें समस्त बिहार के कलाकार शामिल होंगे .इस महा बैठक की तैयारी को लेकर गोपालगंज जिले के कलाकारों द्वारा गोपालगंज में एक बैठक आयोजित की गई .बैठक की अध्यक्षता छोटेलाल प्रसाद गुप्ता ने किया.
जिला अध्यक्ष राजु बाबा ने बताया की 27 अगस्त को होने वाली महा बैठक में भाग लेने के लिए आदरणीय भरत शर्मा व्यास जी, अभिनेता राज कपूर शाही एवं मुंबई से नामचीन बिहारी कलाकारों की एक टोली पटना पहुंच रही है. पूरे बिहार के कलाकार इस बैठक में भाग लेने के लिए आयेंगे . बिहार में फिल्म सिटी के निर्माण, फिल्म को उद्योग का दर्जा दिलाने और शूटिंग पर सब्सिडी तथा भोजपुरी गीतों और फिल्मों में व्याप्त अश्लीलता पर पाबंदी के लिए सेंसर बोर्ड आदि से मुख्य मांग है . पटना में बिहारी कलाकार अपनी मांगों को बिहार सिनेमा एवं संस्कृति समिति के मंच से रखेंगे.
गोपालगंज जिला की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता धनंजय चौबे, राष्ट्रीय उप सचिव अनिकेत मिश्रा , गीतकार पारस बिहारी, अभिनेता कादिर शेख, ठेहा चौधरी, क्षितिज समीर, अमजद खान, अभय कुमार, बैजू पासवान, मुकेंद्र सोनी, राष्ट्रीय संरक्षक विपिन बिहारी श्रीवास्तव एवं अन्य कलाकारों ने भाग लिया . इस बैठक में संगठन की मजबूती और कलाकारों को एकजुट करने और 27 अगस्त को पटना महा बैठक में पुरजोर तरीके से भाग लेने के लिए चर्चा की गई.