राँची, झारखंड
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद
इटकी मोड़ स्थित नव निर्मित दुर्गा मंदिर की छत ढलाई का कार्य श्री दुर्गा मंदिर निर्माण समिति द्वारा किया गया। ढलाई कार्य शुरु करने से पूर्व, विधिवत पूजा अर्चना किया गया, पूजा अर्चना समाप्ति के पश्चात अतिथि विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, संस्थापक डॉ. दिवाकर मिंज (इतिहास विभागाध्यक्ष रांची वी.वी.रांची) व श्रीमती ढ़ेलोमयी हांसदा (प्रो.करमचंद भगत कॉलेज बेड़ो), ने नारियल फोड़कर और पहली कढ़ाई उठाकर ढलाई कार्य का शुभारंभ कराया।
विधायक शिल्पी नेहा तिर्की का कहना है कि इस मंदिर के विकास के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना चाहिये। ढलाई कार्य मे इटकी प्रखंड अंतर्गत आस पास गांव के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया और सहयोग दिया।
मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नीरज शाही ने बताया कि लाखों रुपये से बन रहे मुख्य दुर्गा मंदिर के अतिरिक्त शिव परिवार और राम दरबार मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर की लंबाई 31, चौड़ाई 30 वर्ग फीट है। दुर्गा मंदिर के गुंबद की ऊंचाई 21 फीट, जबकि शिव परिवार मंदिर और राम दरबार मंदिर की गुंबद की ऊंचाई 15-15 फीट होगी।