Ranchi: मांडर बीडीओ के प्रयास से कस्तूरबा गांधी स्कूल की छात्राओं का किया गया समाधान



मांडर, रांची 
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद

शनिवार को सोसई आश्रम स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय+2 की 55 छात्राएँ शाम को स्कूल से निकल कर बेतहाशा राँची डीसी से मिलने दौड़ पड़ी थी। किन्तु पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए समझा कर उन्हें थाने में बैठाया। मांडर बीडियो सुलेमान मुंदरी ने घंटो उनकी समस्याओं को सुनकर सोमवार को उनकी समस्याओं का समाधान विद्यालय आकर करने के आश्वासन के साथ उन्हें वापस विद्यालय भेजा था।

आज इसी कार्य के लिए बीडियो सुलेमान मुंदरी ने कल्याण पदाधिकारी अजित लकड़ा, बीईईओ केरकेट्टा, डीपीओ राँची निशि प्रभा,बीपीओ बीआरसी गुलाम सरवर ,स्मिता सिंह,स्कूल प्रबंधन कमिटी के सदस्य एवं विद्यालय परिवार के साथ बैठक किया और तुरंत में हल किए जाने वाले सभी समस्याओं पर विचार विमर्श किया। 

विचार विमर्श के बाद छात्राओं के बाद बैठक कर उनकी पढ़ाई, क्लास कम होने की समस्या, भोजन की अशुद्धता व मीनू के अनुरुप भोजन नहीं मिलने की समस्या, ड्रेस, मच्छड़दानी, पुस्तक कॉपी,खेल सामग्री सहित अन्य समस्याओं का निराकरण किये जाने की जानकारी देते हुए उन्हें आश्वस्त किया। साथ ही बीच बीच में निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लेते रहने का आश्वासन दिया।

मौके पर वार्डेन इन्दु एक्का, श्वेता वर्मा, जुगनी तिर्की, पुपेन एक्का, जगरानी केरकेट्टा, अर्चना कुमारी, निशिकांत कुमार, बहुरा एक्का, समिति के अध्यक्ष सुशिला मिंज, एसएमसी रामु उरांव, जगदेव उरांव,जयंती कुजूर, कुक इंचार्ज रेशमा मिंजसहित अन्य मौजूद थे।