गोपालगंज, बिहार
गोपालगंज जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देशानुसार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों कुचायकोट, बैकुंठपुर, सिधवलिया, मांझा,हथुआ, कटेया, फुलवरिया आदि थानों की पुलिस तथा दोनों एसडीपीओ ने अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित की.
बैठक के दौरान लोगों से त्योहार को शांति पूर्वक और पारंपरिक तरीके से मनाने का निवेदन किया गया. शांति समिति के सदस्यों से जानकारी लेते हुए संवेदनशील इलाकों की पहचान भी की गयी. चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया जाएगा .
जिला पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया गया है कि कहीं भी डीजे बजाने पर पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अश्लील गाना तथा अस्त्र शस्त्र का इस्तेमाल भी प्रतिबंधित है. महावीरी अखाड़ा के दौरान ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जा रही है.
कानून का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित करते हुए उनपर पुलिस द्वारा कार्रवाई की तैयारी की गई है. सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश करने वाले भी बक्शे नहीं जाएंगे. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है.