सरिया, गिरिडीह
धनबाद गया रेलखंड और गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के चिचाकी रेल स्टेशन में हुई एक दर्दनाक घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। सोमवार की सुबह करीब छह बजे एक युवक और युवती का शव बीच रेलवे ट्रैक में पड़ा मिला। युवती जहां लाल रंग की सलवार सूट में है तो युवक ब्लू रंग के जींस और टी शर्ट पहने हुआ था।
अहले सुबह युवक युवती का शव रेलवे ट्रैक में मिलने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और घटना की जानकारी चिचाकी रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। इस दौरान स्टेशन मास्टर ने मामले की जानकारी धनबाद के गोमो जीआरपी थाना प्रभारी को दिया।
हालांकि युवक और युवती कौन है ये भी स्पष्ट नही पाया है और न ही दोनों की पहचान हो पाई है, लेकिन जीआरपी पुलिस की माने तो दोनो प्रेमी जोड़े थे, और किसी कारण से दोनो ने आत्महत्या किया। फिलहाल गोमो जीआरपी अब घटनास्थल पहुंच कर दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।