नालंदा, बिहार
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा
इनरव्हील क्लब ऑफ बिहारशरीफ के नए सत्र का अधिस्ठापन समारोह एवं डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विजिट संपन्न हो गया। सर्वप्रथम कन्या मध्य विद्यालय सलेमपुर के बच्चों के बीच में स्टडी मेटेरियल, स्पोर्ट्स मेटेरियल ,डस्टबीन डोनेशन, वाटर कूलर एवं और सेनेटरी पैड वितरण के अलावा डेफोडिल पब्लिक स्कूल मे बहुत सारे प्रोजेक्ट किए गए।
इस दौरान एक आदमी को रोजगार के लिए सब्जी का ठेला दिया गया।। साथ ही जरूरत मंद लोगो के बीच अनाज का वितरण किया गया। वहीं एक बच्ची को साईकिल और एक बच्ची को शादी के लिए 15000 का योगदान दिया। इसके आलावा एक बच्ची को 5000 एजुकेशन फीस और लेडिस के बीच होमोगोलाबिन का जांच भी करवाया गया। इसके अतिरिक्त और भी कई प्रोजेक्ट किए गए।
बता दें, ग्यारह बजे से डेफोडिल पब्लिक स्कूल में अधिस्थापन समारोह के साथ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का स्वागत एवं सम्मान समारोह मनाया गया।सत्र 2023-24 की अध्यक्ष और सचिव ने सम्भाला पदभार। कुमारी रश्मि अध्यक्ष और रश्मि रानी सचिव बनी। वहीं 2022-23 की अध्यक्ष सजना जोसेफ ने अपने सत्र मे बहतरीन काम करने वालो को सम्मानित किया।
समारोह मे इनरव्हील के सदस्यों मीरा सिंह,सुधा गुप्ता , नीरजा कुमारी, रचना दिनेश, मधु कंचन, भावना वर्मा, शिवानी, रूबी सिन्हा, डाक्टर प्रीति, पूनम, जया रानी, सुनीता आदि सहित और भी कई और कई सदस्य गण एवम रोटरी क्लब तथागत रोटरी क्लब बिहारशरीफ रोटरी क्लब नालंदा, लायंस क्लब , रोट्रैक्ट के अध्यक्ष और सचिव सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।