तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार
तिसरी प्रखंड स्थित पुराना हाई स्कूल के प्रांगण में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रखंड कमिटी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक निजाम उद्दीन अंसारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कमेटी की मजबूती, सरकार द्वारा जो योजना चलाई जा रही है उसे कैसे लोगों को लाभ मिले, प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार, आने वाले चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार कैसे बनेगी सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान कई लोगों ने पूर्व विधायक निजाम उद्दीन से बीडीओ संतोष प्रजापति द्वारा मनमाने तरीके से काम किए जाने को लेकर शिकायत किया। कहा गया कि मनरेगा योजना के तहत टीसीबी के लिए एक एकड़ जमीन की मांग किया जाता है और चालीस फिट की दूरी में गड्ढा करने के लिए बोलते है। अगर सत्तर डिसमिल जमीन है तो भी साहब नही करतें है। ऐसे में हमलोग क्या करें।
इस पर पूर्व विधायक निजाम उद्दीन अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां के सांसद और विधायक हम नही है। जो भी योजना राज्य सरकार देती है उसे केंद्र की योजना बता कर भाजपा लोग ले लेते है। हो सकता है भाजपा के लोग पदाधिकारी लोगों से कमीशन बंधवा लिए होंगे और उन्हें महीने में राशि देना होगा। इसलिए पदाधिकारी खुल कर घुस ले रहें है। जो जन प्रतिनिधि है उसी की जवाबदेही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार यहां तक नहीं देख पा रही है क्योंकि सरकार का यहां एक अंग है। ऐसे में संगठन के माध्यम से ऐसे पदाधिकारी को कंट्रोल करें और वह सरकार से भी अवगत कराएंगे की ऐसे पदाधिकारी का तबादला करें।
क्या कहते है झामुमो प्रखंड अध्यक्ष
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने कहा कि अगर प्रखंड के बीडीओ और सीओ अगर काम नही करते है, तो इसकी शिकायत मुझे करें। मैं हमेशा पंद्रह पंचायत में सेवा देने के लिए तत्पर हूं। सिर्फ आप लोग कुछ गलत नहीं करें। आप लोग मुझे साथ दें, अगर काम नही करेंगे तो बीडीओ और सीओ को घसीट कर ब्लॉक से बाहर कर देंगे।
क्या कहा बीस सूत्री ने
वहीं 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मो मुनीबुद्दीन ने कहा कि कुछ दिन पूर्व बीडीओ के खिलाफ़ हमलोग ब्लॉक में धरना दिए, जिसमे खोरीमहुआ एसडीओ साहब आश्वासन भी दिए की आगे से ऐसा नहीं होगा। वह अपने कार्य में सुधार करेंगे। लेकिन सुधार के जगह और भ्रष्टाचार बढ़ गया। पहले जैसा अपने रूम में ही बैठ कर काम करतें है। अगर अपने रवैए में सुधार नहीं होगा तो इसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज कई लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए हैं।
इस बैठक में सुरेश मरांडी, मनोज यादव, उमेश कुमार, मुन्ना पंडित, सिमोन मुर्मू, उमेश राम, बेनिरिका हेमब्रॉम, सीमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मिथुन तुरी, हाकिम अंसारी, कादिर खान सहित दर्जनों लोग उपथित थे।