Suriya: पीएम आवास के लाभुकों को फलदार वृक्ष देकर कराया गया गृह प्रवेश



सरिया, गिरिडीह
रिपोर्ट : राज रवानी

सरिया नगर पंचायत के अन्तर्गत वार्ड नंबर 2 व 3 में प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को सोमवार की सुबह गृह प्रवेश कराया गया है। 

इस बीच प्रधानमंत्री आवास योजना के 8 वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नगरीय प्रशासन निदेशालय, आवास विभाग झारखण्ड (रांची) एवं अनुमंडल पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी के आदेशानुसार लाभुकों को आवास में फलदार वृक्ष का रोपण कराया गया। 

गृह प्रवेश के दौरान प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों के चेहरे पर प्रसन्नता देखी गई। वहीँ मौके पे विभाग के देवेन्द्र कुमार, अजय कुमार एवं अंजू देवी आदि उपस्थित रहे।