बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंकू वर्मा
बिरनी के पत्रकार श्याम सुंदर मोदी को कुछ दिन पूर्व जान से मारने की धमकी मिला था, जिसे लेकर बिरनी थाने में संमार्ग के प्रिंट मीडिया के पत्रकार सह बिरनी थाना क्षेत्र में कपिलो निवासी श्याम सुंदर मोदी पिता स्व सोमर मोदी ने बिरनी थाना में लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की थी।
पत्रकार श्याम मोदी ने बताया कि बीते गुरुवार को 7541039367 नंबर से फोन आया और मुझे अभद्र भाषा के साथ गली गलौज करने लगा। जब हमने उनसे पूछा कि कौन हो इतने रात में फोन क्यों किये हो, तो फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि भाजपा का सोशल मीडिया प्रभारी रंजीत राय हूँ। इसके बाद वह कहने लगे तुम बहुत बड़ा पत्रकार बन गया है, तुमको मरूँगा, कोई नही बचाएगा।
इससे भयभीत होकर मैंने न्याय की गुहार लगाया था। साथ ही उन्होंने बताया कि आवेदन देने में 2 दिन गुजर चुके हैं, किंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। सवाल यह उठता है की पत्रकार पर इस तरह घटना घट चुका है लेकीन पता नहीं थाने में किस पार्टी का दबाव है, जो अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई?