Suriya: दिल्ली में आयोजित "युथ पार्लियामेंट" की तैयारी को लेकर उर्रो गांव में किया गया "गांव-यात्रा"



सरिया, गिरिडीह
रिपोर्ट : राज रवानी 

सरिया में रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) द्वारा आगामी 01 अगस्त दिल्ली में आयोजित "युथ पार्लियामेंट" की तैयारी को लेकर सबलपुर पंचायत के उर्रो गांव में "गांव-यात्रा" किया गया। साथ ही इसे लेकर नौजवानों से संवाद भी किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य कमिटी सदस्य खुर्शीद आलम,जिम्मी चौरसिया,प्रखंड सचिव अविनाश सिंह कर रहे थे। इस यात्रा में मुख्य रुप से आरवाईए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय मौजूद रहे।

गांव यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सोनु पांडेय ने कहा कि वर्तमान मोदी- भाजपा की सरकार में अगर कोई सबसे अधिक छला गया है तो वह नौजवानों का तबका है। दो करोड़ हर वर्ष रोजगार का वादा करके सत्तासीन हुई मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही सबसे बड़ा धोखा नौजवानों के साथ किया है। आंकड़े बताते हैं कि बीते 45 वर्षों में इतनी बड़ी बेरोजगारी पहले कभी देखने को नही मिली, जितनी बड़ी बेरोजगारी वर्तमान भाजपा मोदी सरकार में देखने को मिल रही है। तमाम सार्वजनिक सेक्टरों को कॉर्पोरेट के हाथों नीलाम किया जा रहा है। रोजगार के अवसरों को खोलने की तो बात ही छोड़िये बल्कि जो पहले से ही रोजगार के अवसर थे, उन्हें भी बंद किया जा रहा है।

साथ ही कहा कि शिक्षा, स्वाथ्य और तमाम बुनियादी जरूरतों को आम आवाम के पहुंच से बाहर कर दिया जा रहा है। इस सरकार में सिर्फ धर्म, मजहब, जाती, मंदिर मस्जिद पर ही राजनीति को केंद्रित कर दिया गया है।सरकार लोकतन्त्र को ताक पर रखकर हिटलरशाही अंदाज में सत्ता को संचालित कर रही है। सरकार के खिलाफ उठने वाले विरोध के आवाजों को मुकदमो से, जेल में डालकर दबाने की पूरी कोशिश हो रही है। आगामी 01 अगस्त को पूरे देश के नौजवान इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले सरकार से उनके किये वादों का हिसाब मांगने दिल्ली कूच करेंगे व युथ पार्लियामेंट लगाएंगे।

आगे उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कमोबेस यही हाल झारखंड की हेमन्त सरकार का भी है। ये भी नौजवानों से किये वादों को पूरा करने में विफल रही है। आज हम गांव यात्रा का शुभारंभ कर रहे हैं और ये यात्रा विभिन्न गांवों में जाएगी एवं नौजवानों से संवाद करेगी। नौजवनों के बीच इंकलाबी नौजवान सभा का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। मौके पर देवानन्द पासवान,कुश कुमार,राहुल राज मंडल,जानकी ठाकुर,विजय राय,योगेश पंडित,आदि नौजवान मौजूद रहे।