चान्हो, राँची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद
कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती है। प्यार कब किससे, कहां, किस उम्र में हो जाए यह कहना मुस्कील है। ऐसा ही कुछ मामला रांची जिले के चान्हो से आया है, जहां 50 साल के प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के संग चार दिन पूर्व शिव मंदिर में शादी रचा ली है। उम्र के इस पड़ाव में किए गए प्रेम विवाह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
जानकारी के अनुसार प्रेमी बरहे गाँव का और प्रेमिका बढ़ईया गाँव की रहने वाली है। दोनों के इस प्रेम विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। हर अधेड़ चुटकी लेकर चौक चौराहे पर कह रहा है कि काश कोई मुझे भी कोई मिल जाती, कर लेता मैं भी शादी।
किंतु किसी को भी अपनी पत्नी, परिजन या बच्चों के सामने ये बात कहने की हिम्मत नहीं है। यह सिर्फ हमउम्र दोस्तों तक ही मजाक का विषय बन गया है। वहीं अन्य लोग भी इस प्रेम विवाह को लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया लोगों के बीच व्यक्त करते नजर आ रहे है।