बिरनी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंकू वर्मा
▪️महिलाएं समेत दर्जनों लोग आमरण-अनशन में हुए शामिल
बिरनी प्रखण्ड के खैरीडीह पंचायत अंतर्गत तेलियाडीह में खाता नम्बर 7, प्लाट नम्बर 2 एवं 101 रकबा 23 एकड़ 75 डिसमिल है तथा जमाबंदी पंजी 2 में भी मालगुजारी रसीद निर्गत है; जो 1966 में बालो तुरी वगैरह को भूमिदान मिला था। इस भूमि को लालमणि साव वगैरह पर जन-बल व धन-बल द्वारा जमीन हड़प लेने तथा उक्त जमीन पर डोभा का निर्माण करवाए जाने का आरोप लगा है। इसे लेकर भुक्तभोगियों ने कई बार शिकायत भी दर्ज कराई है किंतु कोई कार्यवाही नहीं होने पर सभी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं।
बताया गया कि 2020 में अंचल कार्यालय बिरनी में इसकी लिखित आवेदन देकर जमीन अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कई बार शिकायत भी की गई। परन्तु आज 3 वर्ष गुजरने के बाद जमीन अतिक्रमण मुक्त नही किया गया है। इसे लेकर ताराचंद दास ने जानकारी देते हुए कहा कि संबंधित मामले को लेकर अंचल, अनुमंडल, जिला एवं आयुक्त से भी लिखित आवेदन देकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आग्रह किया गया लेकिन अब तक इस संबन्ध में कोई कार्रवाई नही की गई। जिससे बाध्य होकर हम सभी भू-स्वामी आमरण-अनशन करने की लिखित आवेदन देकर अंचल कार्यालय में रविवार से प्रारम्भ किए है।
उन्होंने कहा कि जब तक हमारे जमीन को प्रशासनिक कार्रवाई कर अतिक्रमनमुक्त नही कराया जाएगा तब तक हम सभी अनशन पर बैठे रहेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी लेने के लिए जब अंचलाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल का कोई जवाब नहीं दिया। आमरण-अनशन में शिवनारायण दास, ताराचंद दास, फौदा तुरी, विनोद तुरी, प्रसादी तुरी, राजू तुरी, हुरो तुरी, जागेश्वर पासवान, नारायण प्रसाद वर्मा, भगवती देवी, सुनैना देवी, बंधनी देवी, चांदनी देवी, मुनिया देवी, अनिता देवी आदि लोग शामिल हैं।