Shravani Mela
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में जम्मू-कश्मीर की अमरनाथ यात्रा के दौरान सफाई का काम करने वाली कंपनी लॉर्ड शिवा एजेंसी और पटना की डायनामिक एजेंसी को संयुक्त रूप से सफाई का काम दिया गया है. नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल की अध्यक्षता में हर बिंदु पर चर्चा के बाद टेंडर को अंतिम रूप दिया गया. दोनों एजेंसियों को कुल 2.22 करोड़ रुपये में काम दिया गया है.
2.22 करोड़ में दिया काम
नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल ने बताया कि टेंडर में दो एजेंसियों ने भाग लिया था. दोनों का रेट एक जैसा मिलने पर उन्हें काम कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। पिछले साल 2.40 करोड़ में काम दिया गया था, इस बार 2.22 करोड़ में दिया गया है. इस तरह निगम को 18 लाख रुपये की बचत हुई है. इस बार श्रावणी मेले में 900 और मलमास में 500 कर्मचारी सफाई कार्य में लगेंगे. मेला क्षेत्र में तीन पालियों में सफाई का कार्य किया जाएगा।
देवघर के स्थानीय लोगों को भी काम में मौका मिलेगा
नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि एजेंसी को सफाई वाहन से सफाई सामग्री उपलब्ध करानी होगी. देवघर के स्थानीय लोगों को भी काम में मौका देने को कहा गया है. टेंडर में जिला कोषागार पदाधिकारी ध्रुव प्रसाद राय, सिटी मैनेजर सुधांशु शेखर, सफाई विभाग के नोडल पदाधिकारी सतीश कुमार दास, कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार सिंह, सहायक अभियंता वैदेही शरण, शंकर चक्रवर्ती, संतोष पांडे आदि मौजूद थे.
क्या कहते हैं महासंघ के अध्यक्ष
इधर, झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन देवघर के अध्यक्ष संजय मंडल ने कहा कि एजेंसी को झारखंड सरकार के मानक का पालन करना होगा. स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रखना होगा। फेडरेशन पहले ही मशाल जुलूस निकालकर अपनी बात रख चुका है.