Bihar: बीजेपी की बैठक में हंगामा, झड़प के दौरान गोली लगने से एक कार्यकर्ता घायल


मधेपुरा

मधेपुरा में बीजेपी की बैठक में बड़ा हंगामा हुआ है. मुरलीगंज में बीजेपी की बैठक शुरू होने से पहले ही बड़ा विवाद हो गया. दो पक्षों के बीच हुए इसी विवाद में गोली चल गयी. बीजेपी कार्यकर्ता को गोली मारने की खबर सामने आ रही है. वहीं, जिलाध्यक्ष भी घायल बताये जा रहे हैं.

आज मुरलीगंज के भगत धर्मशाला में बीजेपी की बैठक होने वाली थी. सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्र हो गये थे. बैठक शुरू होने से पहले ही अचानक दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और हाथापाई शुरू हो गई. अचानक कुर्सी आदि से हमला शुरू हो गया। वहीं, जानकारी यह भी सामने आ रही है कि इस विवाद के दौरान किसी ने फायरिंग कर दी। जिससे एक बीजेपी कार्यकर्ता को गोली लग गई.

आपको बता दें कि आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशभर में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. मुरलीगंज में भी इस कार्यक्रम के लिए बीजेपी कार्यकर्ता जुटे थे. जानकारी मिल रही है कि इस बैठक में राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बब्लू भी शामिल होने वाले थे. लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही किसी वजह से विवाद हो गया.

देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई और कई कार्यकर्ता एक-दूसरे पर टूट पड़े। इसी विवाद के दौरान अचानक फायरिंग शुरू हो गई. जिससे एक कर्मी घायल हो गया. घायलों को इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.