मांडर, रांची
रिर्पोट : डॉ. संजय प्रसाद
मांडर प्रखंड के जाहेर सदानटोली और केसकानी कुंबाटोली के आँगनबाड़ी केन्द्र से बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
जाहेर की आंगनबाड़ी सेविका नगीना देवी के अनुसार केन्द्र से चोरों ने एक भरा हुआ गैस सिलेंडर पाईप व रेगुलेटर सहित, चावल, दाल, चना, बादाम, चीनी, सूजी सहित गोदरेज में रखा भीओ का सभी सामान, लम्बाई नापने का स्टैण्ड आदि चोरी किया है।
वहीं दूसरी ओर बगल के गाँव केसकानी कुम्बाटोली आँगनबाड़ी केन्द्र की सेविका चम्पू उराईन ने अपने केन्द्र से पाँच कुर्सी व गैस सिलेंडर चोरी होने की बात बताई है। शुक्रवार को दोनों सेविका चोरी की लिखित जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं थाना में देने की बात कही है।
इसके साथ ही बरगड़ी में मेहमान आए एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल रात में चोरी कर ली गई थी जो गाँव के ही एक व्यक्ति के घर से मिला, चोरी करने वाला घर से फरार है।