भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
▪️घायल बच्ची ने कहा- हम दोनों भाई बहन बगीचा खेलने गई थी, वहीँ एसएसपी ने कहा अनुसंधान जारी है
भागलपुर- नाथनगर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां बम फटने से दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मनोहरपुर के नीसंवय पंचायत में एक बगीचे में दो बच्चे बालवीर (12 वर्ष) और यीशु (8 वर्ष) आम चुनने गए थे, उसी दौरान उसने रखी हुई रस्सी से बंधी हुई पोटली को उठाया, तभी एक जोरदार आवाज हुआ और दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। वही बालवीर का एक पैर बम से बुरी तरह घायल हो गया है।
संदेह यह भी जताया जा रहा है कि बगीचे में रक्षा करने वाले रखे हो दोनों घायल बच्चे की पहचान मनोहरपुर के रहने वाले नितंब पंचायत के धर्मेंद्र मोदी का पुत्र बालवीर और पुत्री इसु बुरी तरह घायल हो गई है जिससे मायागंज अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। वहीं इलाके में इस घटना से अफरातफरी का माहौल है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि बम किसी ने दोनों बच्चे पर फेंका है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे ने बगीचे में बम उठाया और यह घटना घटित हुई है।
वहीं घायल 8 वर्षीय बच्ची यीशु ने बताया हम लोग बगीचा में आम चुनने के लिए गए थे उसी दौरान एक जोरदार धमाका हुआ हम और मेरा भाई बालवीर बुरी तरह घायल हो गए उसके बाद कुछ भी याद नहीं है कैसे क्या हुआ। दोनों घायल भाई बहन का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में चल रहा है जहां चिकित्सक ने बताया कि 8 वर्षीय लड़की यीशु की स्थिति खतरे से बाहर है वही 12 वर्षीय लड़का बालवीर ज्यादा घायल है। इस लड़के का एक पैर बम के धमाके से उड़ गया है। इलाज किया जा रहा है अगर सुधार नहीं होता है तो उसे यहां से रेफर कर दिया जाएगा।
भागलपुर एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि बगीचे में जिन दो बच्चों के घायल होने की सूचना हो रही है वह बम विस्फोट में घायल हुए हैं जिनका मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है डॉग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी हुई है ज्ल्द उम्मीद है निष्कर्ष पर पहुंचेंगे, मधुसुदनपुर थाना की पुलिस के अलावा कई जांच टीम इस पर काम कर रही है।