चान्हो, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद
लगभग 1,500 कृषकों की उपस्थिति में बायर क्राप साइंस कंपनी ने चान्हो के कुल्लू में किसान गोष्ठी का आयोजन किया।रिजनल मैनेजर आदर्श कुमार सिंह ने और टेरेटरी मैनेजर ने कंपनी और उसके देश का नम्बर वन पैदावार वाला अराइज हाइब्रिड धान के बिचड़ा लगाने से लेकर कटाई तक की विस्तृत जानकारी दिया।
उन्होंने बताया कि एक नम्बर खेत के लिए- 6444 गोल्ड ,दो नम्बर खेत के लिए तेज गोल्डसहित अपने नए उत्पाद 650 SST और 8433 DT को लगाकर अधिकाधिक उपज पाने की जानकारी दी। किसानों के द्वारा खर पतवार नाशक के बारे में पूछे जाने पर उन्हें काउंसिल एक्टिव का नाम सुझाया और उन्हें बताया कि वायर क्राप कंपनी का हर रेंज के स्टॉकिस्ट मांडर बाजार टाँड़ स्थित किसान सेवा केन्द्र में होलसेल दर पर उपलब्ध है।