Jharkhand: बालू माफिया के हमले में बाल-बाल बचे सीओ, चालक समेत तीन हुए घायल, एक आरोपी किया गया गिरफ्तार


गढ़वा

झारखंड के गढ़वा जिले में रेत माफियाओं ने मझियां सर्किल ऑफिसर (सीओ) रामजी प्रसाद गुप्ता पर हमला किया है. हालांकि वे बाल-बाल बच गए हैं। इसमें सीओ के चालक व नौकर समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। आपको बता दें कि सीओ बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी कर रहे थे. इसी दौरान रेत माफिया ने उन्हें घेर लिया और हमला कर दिया।

सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने सीओ की निशानदेही पर परसू यादव के पुत्र बबन यादव को गिरफ्तार कर बबन यादव व चार अन्य को नामजद किया, जबकि प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

अवैध बालू खनन के विरोध में छापेमारी के दौरान हमला 

अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी करने गए मझियां सीओ पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया. इस दौरान सीओ के चालक व नौकर समेत तीन को मारपीट कर घायल कर दिया है। सीओ बाल-बाल बचे। आपको बता दें कि सीओ पर पहले भी हमला हो चुका है।

घायल आशीष को कर दिया गया रेफर

मझियांव थाना क्षेत्र के बूढ़ी खड्ड गांव स्थित नदी में चल रहे अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ छापेमारी करने गए सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता के चालक व नौकर की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. इस दौरान सीओ व उनके सर्किल गार्ड सूर्यकेश्वर कुमार रवि कुछ दूर होने के कारण बाल-बाल बच गए। मारपीट में घायल पुरहे गांव निवासी मुरारी ठाकुर के पुत्र आशीष कुमार ठाकुर, सीओ के नौकर व चालक रविशंकर ठाकुर के पुत्र नितेश कुमार ठाकुर व अरविंद प्रसाद विश्वकर्मा के पुत्र वीरेंद्र विश्वकर्मा का इलाज किया गया. रेफरल अस्पताल में आशीष की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

फोटो लेने के दौरान हमला किया 

सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह खरसोता की तरफ से छापेमारी करने आ रहे थे. इसी बीच बूढ़ी खड्ड नदी में ट्रैक्टर में अवैध रूप से बालू भरा जा रहा था। फोटो लेते देख बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उस पर हमला कर दिया।