मांडर, रांची
रिपोर्ट : डॉ. संजय प्रसाद
शुक्रवार को मांडर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में बांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षण में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार एक मामले में बरगड़ी निवासी इमरान अंसारी मोटरसाइकिल चोरी के मामले का आरोपी था।
वहीं दूूसरे मामले में नवदी सिलागाई चान्हो निवासी मंगु उरांव प्रेम प्रसंग में पत्नी के आत्महत्या करने के लिए आरोपी था। इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार किया था। दोनों ही अभियुक्तों को न्यायायिक अभिरक्षण में भेज दिया गया है।