Gawan: बैठक कर प्रखंड में चल रहे योजनाओं का किया गया समीक्षा, दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश



गांवा, गिरिडीह

गावां प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विशेष रूप से मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।  

बैठक के दौरान गांवा प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास द्वारा अधूरे पीएम आवास, अंबेडकर आवास, अर्ध निर्मित तालाब, डोभा आदि की समीक्षा करते हुए उपस्थित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक को चल रहे लंबित आवासों, दीदी बाड़ी, वर्मी कम्पोज, पुराने डोभा, कूप जैसे अपूर्ण योजनाओं को 25 जून तक के अंदर में सभी कार्यों को पूरा का बंद कराने का सख्त आदेश दिया गया। 

साथ ही पीएम आवास व अंबेडकर आवास योजना का समीक्षा करते हुए निर्मित एवं अर्ध निर्मित आवासों की रिपोर्ट देने व पूरा करने के लिए संबंधित पंचायत सचिव एवं प्रखंड समन्वयक पदाधिकारी भीखदेव पासवान को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी पंचायत सेवकों व रोजगार सेवकों को ग्राम सभा में योजनाओं को पारित करने का भी निर्देश दिया गया।