Bhagalpur: गंगा में डूबने से एक किशोर की हुई मौत, ग्रामीणों की मदद से बाहर निकला गया शव



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

▪️घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा भागलपुर 

भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र के कासमाबाद दियरा में शनिवार को सुबह 8:00 बजे गंगा स्नान के दौरान एक किशोर की डुबने से मौत हो गई है| घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि पवन कुमार उम्र 15 वर्ष पिता शांतिलाल मंडल, नागलोई दिल्ली कॉलोनी शिव मंदिर के रहने वाले जो अपने मामा बासुदेव मंडल कसमाबाद के रहनेवाले के यहाँ आया हुआ था| 

बताया कि पवन कसमाबाद दियरा सुबह आठ बजे गंगा में स्नान करने गया, जहां पवन की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई| ग्रामीणों की मदद से पवन कुमार का शव गंगा से बाहर निकाला गया| इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस पूरे घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है|