पश्चिमी सिंहभूम
पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सारंडा क्षेत्र के डुईया गांव की मानव तस्करी की शिकार एक लड़की को दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से बरामद किया गया है. सारंडा की बेटी दो साल पहले मानव तस्करी का शिकार हो गई थी. छोटा नगरा थाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने दिल्ली के पश्चिम विहार थाना पुलिस की मदद से इस लड़की को पश्चिम विहार निवासी वैभव गुप्ता के घर से बरामद किया. शनिवार की शाम उसे चाईबासा स्थित सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया गया, जहां से आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
मानव तस्करी मामले में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
पुलिस के मुताबिक जून 2021 को डुईया गांव की एक बेटी मानव तस्करी का शिकार हो गई थी. इस मामले में पुलिस पहले ही गुदड़ी थाना क्षेत्र के बांदु गांव निवासी अलविस टोपनो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. उसकी निशानदेही पर पीड़िता को दिल्ली के पश्चिम विहार से बरामद कर लिया गया, जबकि मामले में एक अन्य नामजद आरोपी छोटा नगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला मंदरू चांपिया अब भी फरार है.
सारंडा की बेटी दिल्ली में नौकरानी का काम करती थी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर मनोहरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुजूर ने लड़की की बरामदगी को लेकर एक टीम का गठन किया था. टीम ने किशोरी को वैभव गुप्ता के घर से बरामद कर लिया। लड़की वैभव के यहां नौकरानी का काम करती थी. इस मामले में वैभव गुप्ता के खिलाफ पश्चिम विहार थाने में केस दर्ज किया गया था.
दो लड़कियों का अपहरण कर लिया गया था
दो साल पहले सारंडा के डुईया गांव से मानव तस्करों ने दो लड़कियों का अपहरण कर लिया था. इस मामले में छोटा नगरा पंचायत के कुंबिया गांव निवासी मंदरू चांपिया और उसके सहयोगी अल्बिस टोपनो ने अहम भूमिका निभायी. बताया गया कि मनोहरपुर से दिल्ली तक ट्रेन पकड़ने के बाद दोनों लड़कियों को बेच दिया गया. इस दौरान दोनों लड़कियों के परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने तलाश बंद कर दी.
इसी साल 10 मार्च को मानव तस्कर मंदरू चांपिया गंभीर रूप से बीमार बेटी को मनोहरपुर स्टेशन पर छोड़कर दिल्ली से भाग गया था. बीमार बेटी किसी तरह मनोहरपुर स्टेशन से अपने भाई के घर पहुंची. स्थिति गंभीर होने के कारण परिजनों ने उसे इलाज के लिए मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह टीबी से पीड़ित है और स्थिति गंभीर है. कुछ दिनों के बाद इस लड़की की मृत्यु हो गई। फिर मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई शुरू हुई.