Jharkhand: हज़ारीबाग़ में JSLPS कर्मियों का गोलबंदी, पांच सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने की उठाई मांग


हजारीबाग

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की ओर से रविवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत हजारीबाग में एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जेएसएलपीएस के सभी कर्मियों को सरकार से अपेक्षित मांग रखने तथा पूर्व में लागू सेवा जिसे विभाग द्वारा तत्काल रद्द कर दिया गया है उसे पुनः लागू करने को लेकर पांच बिंदुओं पर चर्चा की गयी.

स्थाईकरण की मांग 

बैठक में बताया गया कि संस्थान के एचआर मैनुअल में जेएसएलपीएस कर्मियों का पारिवारिक समूह बीमा दिया गया है, लेकिन बीमा तीन माह पहले ही समाप्त हो चुका है. इसके बावजूद अभी तक इसका नवीनीकरण नहीं किया गया है। साथ ही जेएसएलपीएस के सभी कर्मचारियों को ग्रामीण विकास विभाग में स्थायी करने की मांग की गयी.

जेएसएलपीएस में इंटरनल प्रमोशन की मांग 

बैठक में मांग उठी कि जिस तरह जेएसएलपीएस के लेवल 7 और 8 के कर्मचारियों का वेतन पुनर्गठन किया गया है, उसी तरह लेवल 5 और 6 के कर्मचारियों का भी वेतन पुनर्गठन किया जाये. इसके अलावा जिस तरह अन्य विभागों में विभाग के अंदर आंतरिक परीक्षा लेकर प्रोन्नति दी जाती है, उसी तरह जेएसएलपीएस में भी आंतरिक प्रोन्नति होनी चाहिए.

सैकड़ों की संख्या में जीविका कर्मी उपस्थित थे 

वहीं बताया गया कि जेएसएलपीएस के कर्मियों पर काम का काफी दबाव है. इससे कर्मचारियों को मानसिक पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है। बैठक में अत्यधिक काम के दबाव को कम करने की मांग की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रंजन दुबे, संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार, पूर्व संगठन मंत्री रामविलास सिंह, झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के राज्य अध्यक्ष सह झारखंड राज्य अराजपत्रित महासंघ के उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह, 

राज्य सचिव मो ताहिर आलम, राज्य कोषाध्यक्ष सुदीप कुमार गुप्ता, राज्य मीडिया प्रभारी अंशुमान कुमार साहा, राज्य लीगल एडवाइजरी समिति के सदस्य भास्कर महापात्रा, राजपति महतो, दीपक कुमार सिंह, पीयूष रंजन, विनय कुमार, जितेंद्र चौधरी, जितेंद्र सिंह, जानकी, अंजनी, अनिल, अमरदीप, चंदन के साथ उत्तरी छोटानागपुर के सभी सात जिले हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़, कोडरमा, धनबाद, चतरा और गिरिडीह से 600 आजीविका कर्मचारी मौजूद थे.