Vande Bharat Express
रविवार को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन भी किया गया. ट्रेन पटना से चलकर रांची आयी और फिर रांची से पटना लौट गयी. इस ट्रेन का उद्घाटन 27 जून 2023 को रांची स्टेशन से किया जाएगा और 28 जून से वंदे भारत ट्रेन आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी. रविवार को बरकाकाना इलाके में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की अफवाह फैल गई. यह खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी, लेकिन पथराव की खबर महज अफवाह थी.
वायरल खबर में दिखाया गया कि वंदे भारत का एक शीशा टूट गया. इस संबंध में पूछे जाने पर रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रेन पर कोई पथराव नहीं हुआ है. किसी अन्य कारण से केवल एक गिलास टूटा है। बरकाकाना के स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली ने भी कहा कि बरकाकाना क्षेत्र में वंदे भारत पर पथराव की कोई सूचना नहीं है.
पहले ट्रायल रन में चार जगहों पर रन ओवर की घटना सामने आई
बता दें कि इससे पहले पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का पहला ट्रायल रन 12 जून 2023 को हुआ था. रांची से पटना जाने के दौरान कोडरमा और हजारीबाग के बीच चार जगहों पर रन ऑवर की घटना सामने आई थी. सभी जगहों पर मवेशी ट्रेन की चपेट में आ गये. इसके चलते ट्रेन को दो स्थानों पर पांच-पांच मिनट तक रोकना पड़ा।
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव महज अफवाह
इधर, रविवार 25 जून 2023 को ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से रांची आयी. यहां से वापस जाते वक्त रामगढ़ के बरकाकाना इलाके में इस ट्रेन पर पथराव की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वायरल खबर में बताया जा रहा था कि पथराव की वजह से वंदे भारत का एक शीशा टूट गया.
हालांकि इस संबंध में रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव ने वंदे भारत पर पथराव की बात को महज अफवाह बताया. कहा कि पत्थरबाजी से नहीं, बल्कि किसी अन्य कारण से एक का ही सिर टूटा है. वहीं, बरकाकाना स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली ने भी कहा कि बरकाकाना क्षेत्र में वंदे भारत पर पथराव की कोई जानकारी नहीं है.
27 जून को पीएम मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे
आपको बता दें कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार 27 जून को यह ट्रेन उद्घाटन स्पेशल के रूप में रांची से चलेगी. वहीं, 28 जून से पटना और रांची से नियमित परिचालन होगा. कहा कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पटना से रांची के बीच अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है.