Giridih: मां ने ज़िंदा दूधमुंहे बच्ची को फेंका कुएं में, हुई मौत; गावां पुलिस ने किया महिला को गिरफ्तार



गावां, गिरिडीह

गावां थाना क्षेत्र के तराई गांव में एक महिला ने मां की ममता को शर्मसार कर दिया है। महिला ने अपने सात माह की दूध पीते बच्ची को जिंदा कुएं में फेंक दिया है, जिससे बच्ची की मौत हो गई है। बाद में बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला का पति सह तराई निवासी अनुज यादव दिल्ली में नौकरी करता है. तराई में उसकी मां, पत्नी पपला देवी और दूधमुंहा बच्चा रहता था। अनुज की मां का कुछ दिन पहले ही निधन हो गया था। जिसके बाद से घर में अनुज की पत्नी और सात माह की बेटी अकेले रहती थी। बुधवार की सुबह पपला देवी पैदल ही अपने मायके सिरी जा रही थी. 

इसी दौरान रास्ते में किसी रिश्तेदार ने उसे अकेला जाते देखा और उससे उसकी बेटी के बारे में पूछा, जिसपर महिला ने अपनी बेटी को कुएं में फेंक देने की बात कही। इस पर ग्रामीणों ने महिला को पकड़ लिया और मामले की जानकारी गावां थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची गावां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकलवाया. साथ ही महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया और पुरे घटना की जानकारी महिला के पति को दी।

इस संबंध में डीएसपी संजय राणा ने बताया कि महिला पपला देवी ने अपनी बेटी को कुएं में फेंक दिया है. बच्ची की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला का पति दिल्ली में काम करता है, घटना की जानकारी उसे दी गई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.