Bihar: जमुई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कई मामलों में वांछित कुख्यात वीरप्पन को पकड़ा


जमुई

बिहार की जमुई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव निवासी कुख्यात अपराधी वीरप्पन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने उसके एक और साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सड़क निर्माण कंपनी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने दोनों के पास से हथियार, कारतूस और अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा मामलों में पुलिस को उसकी तलाश है.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर पंचायत के मड़वा गांव में सड़क निर्माण कंपनी में घुसकर मारपीट करने को लेकर मुंशी नीरज कुमार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.

टीम को सूचना मिली कि कुछ अपराधी उनके घर पर छुपे हुए हैं. इसके बाद छापेमारी टीम वहां पहुंची और कार्रवाई करते हुए वीरप्पन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सूरज कुमार पासवान नाम के एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. वह जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के भट्ठा गांव का रहने वाला है.

इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर थाने में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक विद्यानंद कुमार, गृहरक्षक विकास कुमार, पिंटू कुमार समेत अन्य जवान शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.