Odisha: रेल हादसे के बाद रेलवे बोर्ड की बड़ी कार्रवाई, खड़गपुर डीआरएम समेत 5 प्रमुख अधिकारी बदले गए


Odisha Train Accident

दक्षिण पूर्व रेलवे (एसई) के खड़गपुर डिवीजन के तहत ओडिशा के बाहंगा बाजार स्टेशन पर हुए भीषण ट्रेन हादसे के 21 दिन बाद रेलवे बोर्ड ने बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इसके तहत खड़गपुर मंडल के रेल प्रबंधक शुजात हाशमी का तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही दक्षिण मुख्यालय के चार प्रमुख अधिकारियों को भी बदल दिया गया है.

इनके खिलाफ हुआ है कार्रवाई

प्रिंसिपल चीफ सिक्यूरिटी ऑफिसर चंदन अधिकारी, प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर मोहम्मद ओवैस, आइजी सह प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर डीबी कसार और प्रधान मुख्य सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर (पीसीएसटीई) प्रदीप एम सिकदर.

रेल मंत्री के दौरे के बाद हुई कार्रवाई 

जानकारी के मुताबिक तबादले के बाद इन अधिकारियों को कम महत्वपूर्ण पदों पर भेजा गया है. रेलवे सूत्रों से पता चला है कि रेल मंत्री के कोलकाता दौरे के बाद रेलवे बोर्ड ने यह कदम उठाया है. माना जा रहा है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ साउथ की समीक्षा बैठक के बाद यह कार्रवाई की गई है. इस बीच खबर है कि आरआरबी अजमेर के चेयरमैन केआर चौधरी को खड़गपुर डिविजन का नया डीआरएम बनाया गया है।

रेल मंत्री ने अधिकारियों को दी चेतावनी 

बुधवार को कोलकाता पहुंचे रेल मंत्री श्री वैष्णव ने मेट्रो रेलवे के ईस्ट-वेस्ट प्रोजेक्ट की मेट्रो सुरंग का भी निरीक्षण किया, जो हावड़ा मैदान और कोलकाता के बीच हुगली नदी के नीचे स्थित है. इसके बाद रेल मंत्री ने साउथ ईस्ट की महाप्रबंधक अर्चना जोशी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

रेल मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की 

बैठक में पूर्वी रेलवे प्रबंधक एपी द्विवेदी और मेट्रो रेलवे जीएम पी उदय कुमार रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान ओडिशा के बहंगा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा चर्चा के केंद्र में रहा. हादसे के बाद रेल मंत्री पहली बार उन रेल अधिकारियों से मुलाकात कर रहे थे, जिनके अधिकार क्षेत्र में बाहंगा रहा है.

अफसरों से कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं 

इस दौरान रेल मंत्री ने सभी अधिकारियों को सावधान रहने की चेतावनी भी दी. बैठक से पहले उन्होंने हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन पर पत्रकारों से कहा था कि रेल परिचालन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उनके मुताबिक रेलवे की सभी परियोजनाएं समय पर पूरी होनी चाहिए.