बगोदर, गिरिडीह
रिपोर्ट : अशोक कुमार
बगोदर थाना क्षेत्र के सुदुर ग्रामीण क्षेत्र अडवारा पंचायत के बेलगाय के समीप सोमवार को दो बाइक मे जोरदार टक्कर से एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दुसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के बनासो निवासी बिरु यादव के रूप में हुई, जबकी घायल व्यक्ति का नाम सरिया थाना क्षेत्र के परसिया पंचायत बेहराटांड के मनोज सोरेन बताया जा रहा है। घटना को लेकर बताया जाता है कि जीटी रोड स्थित मंझलाडीह के रास्ते अवैध कोयले की दुलाई बाइक के सहारे की जाती है और सोमवार को भी बाइक से कोयला ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान कोयला लदे बाइक सवार की टक्कर बेलगाय के पास दुसरी बाइक में हो गई। जिससे कोयले लदे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,जबकि दुसरे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के पश्चात घायल को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।इधर घटना की सुचना मिलने पर अडवारा मुखिया प्रतिनिधि धनेशवर मरांडी व बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।