सरिया, गिरिडीह
रिपोर्ट : राज रवानी
▪️समीर ने जेईई एडवांस परीक्षा में 4815 वाँ रैंक तो अमन ने 6237 वाँ रैंक किया हासिल
सरिया प्रखण्ड क्षेत्र के दो छात्रों क्रमशः समीर मोदी व अमन आनन्द ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। सरिया के किराना व्यवसायी अजय कुमार के पुत्र समीर ने 4815 वाँ रैंक हासिल किया है, जबकि चौधरीडीह निवासी पत्रकार परमानन्द बर्णवाल के पुत्र अमन आनन्द ने 6237वाँ रैंक हासिल कर सफलता हासिल किया है। इसके पूर्व जेईई मेंस परीक्षा में समीर को 99.60 व अमन को 98.19 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुए थे, जिसके पश्चात वे जेईई एडवांस की परीक्षा दिया।
अमन के पिता परमानन्द बर्णवाल एक हिन्दी दैनिक अखबार दैनिक भास्कर के पत्रकार हैं, साथ ही वे बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक भी है, जबकि माता मंजू देवी गृहिणी है। इसने वर्ष 2020 में मैट्रिक की परीक्षा सरिया संत मैरी पब्लिक स्कूल में 94 प्रतिशत अंक लाकर सफलता हासिल किया था और विद्यालय का टॉपर रहा था। जबकि +2 की पढाई राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद से किया, जहाँ उन्होंने 95 प्रतिशत अंक लाकर वर्ष 2022 में सफलता हासिल किया था। इसके पश्चात इसने जेई मेंस की तैयारी कोटा के पीडब्लू कोचिंग से किया और पहली बार में इसे सफलता हासिल हुआ है।
आगे ये 19 जून से शुरु हो रहे काऊंसिलिंग में शामिल होकर अच्छे आईआईटी या एनआईटी कॉलेज में कम्प्यूटर साईंस ऑफ इंजीनियरिंग में बीटेक करना अपना लक्ष्य बता रहा है। वहीं समीर के पिता अजय कुमार किराना व्यवसायी व माँ गृहिणी है। इसने मैट्रिक परीक्षा में सरिया डीएवी से 94 प्रतिशत अंक लाया था। जबकि +2 की पढाई सुभाष पब्लिक स्कूल गिरिडीह से किया था और 95 प्रतिशत अंक हासिल किया था।
इस सफलता को लेकर बिधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, जिप प्रतिनिधि हरिहर मंडल, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बैजनाथ मंडल, संत मैरी स्कूल के निर्देशक पियूष कुमार सिंह, प्राचार्य दिनेशचन्द्र यादव, सरिया मोदी समाज के अध्यक्ष संजय मोदी,महेश मोदी,सरिया कॉलेज के प्रोफेसर अरुण कुमार,शिक्षक भागीरथ प्रसाद,बागोडीह मुखिया धानेश्वर साव,भाजपा नेता परमेश्वर मोदी, इंनौस नेता संदीप जायसवाल, आदित्य पाण्डेय,किशुन प्रसाद, संदीप तरवे,एल.एन.पाण्डेय, राज रवानी,देवाशीष बादल,गम्भीर कुमार,सोनू मोदी, दयानिधि सिंह, डा.रामजी प्रसाद, झून्नू सिंह समेत अन्य लोगों ने सफल छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।