चान्हो, रांची
रिपोर्ट : डॉ संजय प्रसाद
चान्हो थाना क्षेत्र के एन एच -75 में सोंस के समीप सड़क किनारे गारू बीडीओ की बोलेरो गाड़ी का टायर पंचर होने पर टायर बदलने के क्रम में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने चालक को मारी टक्कर जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है खरीदन उरांव अकेले गाड़ी चला कर किसी काम से राँची की ओर आ रहा था।टायर पंचरहोने पर बोलेरो साइड में खड़ा कर टायर बदलने के क्रम में ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया।
जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। चान्हो पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और बोलेरो को अपने संरक्षण में ले लिया है।